ऑपरेशन सिंदूर: प्रधानमंत्री मोदी करते रहे पल-पल की निगरानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी करते रहे। उन्हें समय-समय पर अभियान के बारे में जानकारी दी जाती रही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्थिति पर निगाह बनाए हुए थे।

0
579
फाइल फोटो

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद भारत के आतंकियों को नष्ट करने के मंसूबों को साकार करते हुए भारतीय सैन्य बलों ने मंगलवार मध्यरात्रि के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया। सैन्य बलों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि पाकिस्तान और पीओके में 9 स्थानों को निशाना बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी करते रहे। उन्हें समय-समय पर अभियान के बारे में जानकारी दी जाती रही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्थिति पर निगाह बनाए हुए थे। आतंकी हमले के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी थी कि आतंकवाद और उसे पनाह देने वालों को वह बख्शने वाले नहीं हैं। मोदी ने साफ कह दिया था कि आतंकी और उसके आकाओं का भारत धरती के छोर तक पीछा करेगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की थी और कहा था कि सेनाओं को किसी भी कार्रवाई की पूरी छूट है। इसके बाद के दिनों में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने अलग-अलग प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। हमले से कुछ घंटे पहले, मंगलवार दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने भी प्रधानमंत्री मोदी से भेंट कर तैयारियों के बारे में बताया था। समझा जाता है कि एनएसए के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को हमले की योजना के बारे में बताया गया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें