राहुल गांधी सबसे घमंडी नेता, बिहार की जनता तोड़ेगी घमंडः संजय झा

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य समजय झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ' सबसे घमंडी' नेता बताया है।

0
160

पटना : जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य समजय झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘ सबसे घमंडी’ नेता बताया है। उनका कहना है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का घमंड बिहार की जनता चूर करेगी।

संजय झा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, ‘मधुर बोल के लिए विख्यात मिथिला में कल अपने भाषण में देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति असभ्य एवं दंभपूर्ण भाषा का प्रयोग कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने यह तो साबित कर दिया कि ‘घमंडिया गठबंधन’ के ‘सबसे घमंडी नेता’ वही हैं।’ उन्होंने लिखा,’ लेकिन, यह भूल गये कि चंपारण सत्याग्रह और जेपी आंदोलन की धरती बिहार ने अच्छे-अच्छों के दंभ को चकनाचूर कर दियी है। थोड़ा इंतजार कीजिए, इंडियन स्टेट से लड़ाई का ऐलान करने और अक्सर विदेश जाकर देश का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष का दंभ भी बिहार की जनता आगामी चुनाव में चूर-चूर कर देगी।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें