पटना: जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने शुक्रवार को राज्यसभा में शून्यकाल में दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार से शीघ्र इस एयरपोर्ट का नाम “कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा” करने का अनुरोध किया।
संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान स्कीम का देश का सबसे सफल एयरपोर्ट है। यह प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना थी कि देश के छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट का विकास किया जाये। आज बड़ी संख्या में यात्री उड़ान स्कीम के एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री जी ने इस बार के बजट में उड़ान स्कीम को दस साल और जारी रखते हुए इसके तहत देश के सौ और शहरों से उड़ान शुरू करने की घोषणा की है, जो सराहनीय है। संजय कुमार झा ने कहा कि वर्ष 2018 में दरभंगा एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए उस समय के तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दरभंगा गए थे। उसी समय यह तय हो गया था कि इसका नाम मिथिला के महान कवि, मिथिलावासियों के दिलों में बसने वाले कवि कोकिल विद्यापति जी के नाम पर होना चाहिए।
संजय कुमार झा ने कहा कि विद्यापति जी मैथिली और संस्कृत जैसी भाषाओं के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार थे, जिनका योगदान भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उनकी स्थायी धरोहर है और मिथिला वासियों के दिलों में उनका अमिट स्थान है। इस संदर्भ में, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने 22 दिसम्बर 2020 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर दरभंगा हवाई अड्डे का नाम “कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा” रखने की अपील की थी। इस संबंध में बिहार विधानसभा और विधान परिषद् ने भी मार्च 2021 में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें दरभंगा हवाई अड्डे का नाम “कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा” रखने की सिफारिश की गई थी। संजय झा ने अनुरोध किया कि केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को शीघ्र अनुमोदित कर कवि कोकिल विद्यापति जी की स्थायी धरोहर को सम्मानित करे और दरभंगा एयरपोर्ट का नाम “कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा” अधिसूचित करे।