मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में छुट्टी लेकर बेटी की शादी करने आए सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद साथी सैनिकों ने पिता का कर्तव्य निभाते हुए बेटी का कन्यादान किया।
पुलिस ने बताया कि बकला गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह (48) की बेटी की सात दिसम्बर को शादी होनी थी। तैयारियों में वह जोर-शोर से जुटे थे। लेकिन शादी से दो दिन पहले देवेंद्र की मांट-राया रोड पर हादसे में मौत हो गई। देवेंद्र के रिश्तेदार नरेंद्र ने बताया कि बेटी की शादी से ठीक दो दिन पहले पिता की मौत से पूरे घर में कोहराम मच गया। खुशियां मातम में बदल गईं। तैयारियां बीच में ही रुक गईं। परिवार के सदस्य सोच-विचार कर रहे थे कि क्या शादी टाल दी जाए। अगर विवाह हो भी तो कन्यादान कौन करेगा। इसी बीच जब देवेंद्र की मृत्यु के बारे में उनकी जाट बटालियन के साथियों को पता चला तो उनके कमांडिग अधिकारी ने पांच जवानों को कन्यादान करने के लिए बकला गांव भेजा। देवेंद्र के साथी सैनिकों सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और बेताल सिंह ने गांव पहुंच कर न केवल पिता की हैसियत से बेटी का कन्यादान किया बल्कि विवाह की व्यवस्था में भी पूरी मदद की।