प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत-पाक सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), थलसेना, नौसेना और वायुसेना के कर्मियों के साथ दीपावली मनाई।
प्रधानमंत्री मोदी कच्छ के कोटेश्वर पहुंचने के बाद सर क्रीक इलाके में लक्की नाला पहुंचे। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर दीपावली मनाई।
मोदी ने कहा कि भारत अपनी सीमा की एक ‘‘इंच” जमीन से भी समझौता नहीं कर सकता। लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है।
उन्होंने गुजरात के कच्छ जिले में सर क्रीक में कहा कि भारत के शत्रु जब भारतीय सशस्त्र बलों की ओर देखते हैं तो उन्हें ‘‘अपने बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सेना, नौसेना और वायुसेना को अलग-अलग इकाई के रूप में देखते हैं, लेकिन जब वे एकसाथ आएंगे तो उनकी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
मोदी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास ‘सर्वोच्च प्राथमिकता’ है।
मोदी ने जवानों से कहा कि देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और ‘आप सभी इस सपने के रक्षक हैं।’
पीएम ने कहा कि कच्छ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और सीमा पर्यटन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक ऐसा पहलू है जिस पर ज्यादा चर्चा नहीं होती।
फोटो क्रेडिट एक्सः @narendramodi