श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में वीरवार की शाम आतंकवादी हमले में कम से कम दो सैनिक शहीद हो गए जबकि दो पोर्टरों की की मौत हो गई। पिछले चार दिनों में कश्मीर में यह दूसरी बड़ी आतंकी घटना है।बारामूला जिले के बूटापाथरी के नागिन इलाके के पास आतंकवादियों ने सैन्य वाहन पर हमला किया। सेना की ओर से अभी घटना के संबंध में आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने बताया कि नागिन पोस्ट के आसपास बारामूला जिले के बूटापाथरी सेक्टर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।इससे पहले, गत 20 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गई थी। जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग दोनों शामिल थे।
त्राल में मजदूर को गोली मारी
पुलवामा जिले के त्राल इलाके में वीरवार सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक मजदूर को गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने गोली मार दी। कुमार को गोली हाथ में लगी थी। कुमार को अस्पताल ले जाया गया। पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में दूसरे राज्यों के मजदूरों पर हमले का यह तीसरा मामला है।