फलों का राजा भले ही आम हो, लेकिन सबसे ज़्यादा डिमांड में रहने वाला फल है सेब. सेब स्वादिष्ट तो है ही, स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. और इतनी खूबियों वाला सेब कश्मीर का हो तो बात ही क्या.
लेकिन कश्मीर की हसीन वादियों से ये सेब आपके घर तक पहुंचता कैसे है..देखिए तस्वीरों में ..
फसल तैयार है या नहीं, चलो देख लें
क्वालिटी के अनुसार छाँट लो
पैकिंग अच्छे से करो, बहुत दूर जाना है.