होमराज्य / शहरमां ने दी बेटी की हत्या की सुपारी, वह था लड़की का...

मां ने दी बेटी की हत्या की सुपारी, वह था लड़की का प्रेमी, दोनों ने मार डाला महिला को

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र में छह दिन पहले एक महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला राजफाश करते हुए पुलिस ने उसकी नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला खुद ही अपनी रची साजिश का शिकार हो गई, जिस हत्यारे को उसने अपनी बेटी की हत्या की सुपारी दी थी, उसने उसकी बेटी द्वारा शादी का प्रस्ताव दिए जाने के बाद सुपारी देने वाली महिला को ही मौत की नींद सुला दिया।

उन्होंने बताया कि रोंगटे खड़े कर देने वाले इस मामले में बेटी ने अपने इस प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी, जिसने पहले उसकी हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि छह दिन पहले बाजरे के खेत में मिली एक महिला के शव की पहचान अलका (36) के तौर पर की गई थी, वह अल्लाहपुर की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया, “इस मामले की जांच में चौंकाने वाली कहानी सामने आयी। दरअसल, अलका अपनी बेटी के गलत व्यवहार और उसके भाग जाने से नाराज थी, जिसके चलते उसने भाड़े के हत्यारे सुभाष के जरिए अपनी बेटी की हत्या की साजिश रची। अलका को पता नहीं था कि भाड़े का यह हत्यारा उसकी बेटी से मिला हुआ है, और उसकी ही मौत का कारण बन जाएगा।” पुलिस ने बताया, ”अलका बेटी ने सुभाष के साथ मिलकर अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया था।”

पुलिस के अनुसार करीब आठ महीने पहले अलका की बेटी को उसके गांव का ही अखिलेश भगा कर ले गया था। अलका ने अखिलेश के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा। दो महीने पहले अखिलेश जेल से रिहा हुआ। इसके बाद अलका ने अपनी बेटी को अकराबाद जिला फर्रुखाबाद स्थित अपने मायके भेज दिया। अकबराबाद में अलका की बेटी ने सुभाष के साथ अवैध संबंध बनाए। वह खुद एक अपराधी था और एक महिला के साथ बलात्कार के आरोप में 10 साल की सजा काटकर फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था। सुभाष अलका को भी जानता था। अलका अपनी बेटी के खराब चरित्र से तंग आकर उसकी हत्या कराना चाहती थी। इस बीच अलका ने बेटी की हत्या के लिए सुभाष को ही 50,000 रुपये में सुपारी दी, जबकि उसे यह नहीं पता था कि सुभाष उसकी बेटी का दूसरा प्रेमी बन गया है।

इस साजिश के तहत अलका 27 सितंबर को अपनी बेटी को मायके से वापस ले आई और उसे सुभाष को सौंप दिया। सुभाष अपनी प्रेमिका को आगरा की मधु विहार कॉलोनी में अपने दोस्त के घर ले गया और वहां रखा। इसके बाद उसने बेटी की हत्या की फर्जी तस्वीरें अलका को भेजीं और जब अलका को उस पर यकीन नहीं हुआ तो सुभाष ने उसे आगरा बुलाया, जहां तीनों फिर से मिले। पुलिस ने बताया, “प्रेमी (सुभाष) के जरिये जब नाबालिग किशोरी को पता चला कि उसकी मां अलका उसकी हत्या कराना चाहती है तो वह सुभाष को शादी का प्रस्ताव देकर अपनी मां की हत्या के लिए राजी कर लिया। अपनी हत्या की साजिश की पूरी कहानी सामने आने के बाद चालाक बेटी ने सुभाष के साथ मिलकर अलका की गला घोंटकर हत्या कर दी।”

मृतक अलका की बेटी 17 साल की है और 12वीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने असली हत्यारे सुभाष को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग बेटी को पकड़कर संरक्षण गृह भेज दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular