Homeसिनेमा/ओटीटी2025 में ओटीटी पर रहेगा इन हिंदी वेब सीरीज का जलवा, देखें...

2025 में ओटीटी पर रहेगा इन हिंदी वेब सीरीज का जलवा, देखें पूरी लिस्ट

उम्मीद है कि आने वाला साल भी ओटीटी दर्शकों को अलग-अलग जॉनर की मनोरंजक सामग्री से खट्टे-मीठे-तीखे का अनुभव कराता रहेगा।

ओटीटी के लिए वर्ष 2024 अलग-अलग जॉनर की मनोरंजक सामग्री से भरा रहा। पंचायत और मिर्जापुर जैसी कुछ चर्चित और लोकप्रिय सीरीज के नए सीजन आए तो गन्स एंड गुलाब्स से राजकुमार राव जैसे स्टार ने होम स्क्रीन का रुख किया। नेटफ्लिक्स पर आई संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी। भंसाली के नाम से जिस भव्यता, आलीशान इमारतों, रंगीन पर्दों, खूबसूरत किरदारों और लिबासों, आभूषणों की कल्पना आप कर सकते हैं, सबकुछ यहां था। लंबे वक्त के बाद कैमरे के सामने आईं मनीषा कोइराला अदाकारी की नई ऊंचाई पर पहुंचती दिखीं। साल का अंत आते-आते देश के विभाजन और उस वक्त की राजनीति पर आधारित सीरीज आई फ्रीडम एट मिडनाइट। गांधी, नेहरू, पटेल जैसे बड़े नेताओं के साथ विभाजन की परिस्थियों को लेकर फिर से बहसों का दौर सोनी लिव पर आई निखिल अडवानी की इस सीरीज ने शुरू कर दिया। इन सबके बीच हीरामंडी के संगीत ने श्रोताओं की वाहवाही बटोरी तो पहले सीजन में अपने दमदार शास्त्रीय संगीत से अलग मुकाम बना चुकी बंदिश बैंडिट्स दूसरे सीजन में वह जादू नहीं जगा सकी। उम्मीद है कि आने वाला साल भी दर्शकों को खट्टे-मीठे-तीखे का अनुभव कराता रहेगा।

2025 में जिनका है इंतजार

पाताल लोक 2 : चार साल के इंतजार के बाद इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी नए केस और नया थ्रिल लेकर आने वाले हैं। हालांकि, इस बार कहानी नई होगी और भूमिकाएं भी थोड़ी बदली होंगी। जयदीप अहलावत, ईश्वाक सिंह, गुल पनाग की यह सीरीज 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर आएगी।


द फैमिली मैन 3 :
मनोज वाजपेयी और शारिब हाशमी की इंटेलिजेंस अफसरों की जोड़ी अब नार्थ-ईस्ट के रास्ते आने वाले खतरों का सामना करने वाली है। राज एंड डीके के इस सीरीज का नया चेहरा होंगे जयदीप अहलावत। अमेजन प्राइम वीडियो पर इस सीजन के साल की पहली तिमाही में आने की उम्मीद है।


डब्बा कार्टल :
 
60 के दशक में मुम्बई में रहने वाली 5 महिलाओं की कहानी जो कि अपने सपनों और आकांक्षाओं के लिए एक गुप्त कार्टल चलाती हैं। शालिनी पांडे, ज्योतिका के साथ शबाना आजमी जैसी दिग्गज अदाकारा भी नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में दिखेंगी।


बैंडवाले :
कहानी एक युवा कवियित्री मरियम की, जो कि छोटे शहर की दकियानूसी रवायतों की सीमा को तोड़कर सपनों के पीछे दौड़ना चाहती है। इसके लिए वह सहारा लेती हैं इंटरनेट का। वह अपनी कविताएं अपलोड करती हैं और एक बैंड बनाती हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। शालिनी पांडे, शशि कपूर के पोते जेहान कपूर, स्वानंद किरकिरे, संजना दीपू, आशीष विद्यार्थी आदि प्रमुख कलाकार हैं।


द ट्रायल सीजन 2 :
भ्रष्टाचार और सेक्स स्कैंडल के ईर्द-गिर्द बुनी इस सीरीज के दूसरा सीजन की तैयारियां चल रही हैं। काजोल एक वकील और एक गृहणी के द्वंद्व में फंसी दिखेंगी। चर्चा है कि हॉटस्टार की यह सीरीज फरवरी में आ सकती है।


मटका किंग :
मुम्बई के एक कॉटन व्यापारी पर पैसे कमाने का नशा इस कदर तारी हुआ कि उसने मटके के अवैध खेल को जन्म दे दिया। यहां मटका किंग का किरदार निभा रहे हैं विजय वर्मा। सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। विजय वर्मा लीड रोल में हैं। साथ हैं कृतिका कामरा, साई तम्हानकर और गुलशन ग्रोवर। सीरीज का निर्देशन किया है नागराज मुंजले ने।


रक्त ब्रह्मांड:द ब्लडी किंगडम
:
सिटाडेल हनी बनी की सफलता के बाद राज एंड डीके की जोड़ी रक्त ब्रह्मांड से एक नई कहानी लेकर आने वाली है। खास बात यह कि नेटफ्लिक्स की इस फंतासी ड्रामा सीरीज को तुम्बाड़ वाले राही अनिल बर्वे ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में आदित्य राय कपूर, सामंथा प्रभु, अली फजल और वमिका गब्बी लीड रोल्स में हैं।


द रोशन्स :
रोशन परिवार पर एक डॉक्यूमेंट्री आने वाली है। राकेश रोशन, राजेश रोशन, ऋतिक रोशन होंगे। 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आएगी।


दिल्ली क्राइम सीजन 3 :
नेटफ्लिक्स की यह अवार्ड विनिंग सीरीज नए साल में नए सीजन के साथ आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितम्बर 2024 में इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इस सीजन में कहानी मानव तस्करी की होने वाली है। साल के मध्य में दो पार्ट में आ सकती है। शेफाली शाह, रसिका दुग्गल के साथ इस सीजन में हुमा कुरैशी भी होंगी।


समर ऑफ 77 :
सोनी लिव की इस सीरीज की कहानी है आपातकाल के बाद की। निर्देश हैं सुधीर मिश्रा। विवान शाह, ईशा तलवार, टी.जे. भानु अभिनीत इस सीरीज की कहानी है कुछ दोस्तों की जो कि राजनीतिक रूप से अस्थिर दौर में कुछ विरोधों का सामना करते हैं।

वेकिंग ऑफ ए नेशन : फ्रीडम एट मिडनाइट की सफलता से उत्साहित सोनी लिव स्वतंत्रता संग्राम के दौर की एक और कहानी लेकर आ रहा है। आर्या के निर्देशक राम माधवानी इसके क्रिएटर हैं। कहानी है 1919 के हंटर कमीशन के इर्द-गिर्द। इस कमीशन का गठन जलियांवाला बाग नरसंहार की जांच के लिए किया गया था।

सिविल लाइन्स : सोनी लिव की इस आगामी सीरीज के निर्माता हैं गोल्डी बहल। गुल्लक के लेखक दुर्गेश सिंह ने फिर अपनी कलम का कमाल दिखाया है। वरुण शर्मा, शिवानी रघुवंशी, रेणुका शहाणे, अनुराग कश्यप और यशपाल शर्मा लीड रोल में हैं।

द रॉयल्स : नेटफ्लिक्स एक नई रोमैंटिक-कॉमेडी सीरीज लेकर आ रहा है जिसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर नजर आने वाले हैं। राजस्थान की पृष्ठभूमि में बुनी इस कहानी में साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन, डीनो मोरिया और चंकी पांडे भी नजर आएंगे।


द नाइट मैनेजर :
हॉटस्टार की यह सीरीज नए साल में नए सीजन की तैयारी में है। शान और शैलेंद्र नई साजिश और चुनौतियों का सामना करते दिखेंगे। अनिल कपूर और आदित्य राय कपूर की यह सीरीज वर्ष के मध्य में आ सकती है।

24 में भंसाली तो 25 में हिरानी, बड़जात्या का ओटीटी डेब्यू 

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी 2024 की सबसे चर्चित और प्रशंसित सीरीजों में रही तो आने वाले साल में राजकुमार हिरानी भी ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं। हिरानी हॉटस्टार के लिए प्रीतम पेड्रो नाम से एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज बना रहे हैं। मुख्य कलाकार होंगे अरशद वारसी और विक्रांत मेसी। वहीं, सूरज बड़जात्या भी बड़ा नाम करेंगे के साथ ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। यह सीरीज सोनी लिव पर फरवरी में आएगी।


स्टार किड्स का जलवा


2025 में स्टार किड्स का भी जलवा रहने वाला है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नेटफ्लिक्स की सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। सीरीज का नाम होगा स्टारडम (संभावित) और इसमें सलमान खान, रणवीर कपूर, बादशाह और बॉबी देओल जैसे कलाकार कैमियो करते दिखेंगे।
वहीं, शशि कपूर के पोते जेहान कपूर विक्रमादित्य मोटवाने की सीरीज ब्लैक वारंट से ओटीटी की दुनिया में आने वाले हैं। जेहान इसमें एक जेलर की भूमिका निभाने वाले हैं। सीरीज 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आएगी। अमेजन प्राइम की सीरीज बैंडवाले में भी जेहान दिखने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular