Homeराज्य / शहरवादियों में कीजिये सैर: धामी ने किया देहरादून-मसूरी ट्रैक रूट का पैदल...

वादियों में कीजिये सैर: धामी ने किया देहरादून-मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण, देखें तस्वीरें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण किया और इस मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण किया और इस मार्ग पर मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने मसूरी, देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को निर्देश दिए कि ट्रैक के नेचुरल लुक को बरकरार रखते हुए इस मार्ग पर देश-विदेश से आने वाले ट्रैकर्स, टूरिस्ट और आम जनमानस को बैठने, खाने-पीने, शौचालय इत्यादि की सुविधाएं विकसित की जाएं।


धामी ने कहा कि बेहतर स्वच्छता, रूट मार्गदर्शन के लिए आकर्षक साइनेज और रेलिंग लगाई जाए। साथ ही सुरक्षा और आपातकालीन उपाय भी किए जाएं।


इस दौरान, मुख्यमंत्री धामी वरिष्ठ नागरिकों और पुराने ट्रैकर्स से भी बातचीत की तथा उनके द्वारा प्राप्त फीडबैक को भी रूट डेवलपमेंट में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थित अन्य ट्रैकिंग रूट को भी और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट और ट्रैकर्स उत्तराखंड की नैसर्गिकता, सुंदरता और वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति का आनंद ले सकें। यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular