एनसीपी अजित पवार गुट के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी ने छात्र जीवन से ही राजनीति का रास्ता पकड़ लिया था। छात्र आंदोलनों में हिस्सा लेने वाले सिद्दीकी यूथ कांग्रेस आए, तीन बार विधायक रहे और महाराष्ट्र में राज्य मंत्री का पद भी संभाला। कभी मुम्बई कांग्रेस का अल्पसंख्यक चेहरा रहे सिद्दीकी अपनी आलीशान इफ्तार पार्टियों के लिए भी मशहूर थे। उनकी दावत में राजनेता से लेकर फिल्म अभिनेता, सभी शामिल होते थे।
फिल्म अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़े के बाद उन्हें मिलाने वाले बाबा सिद्दीकी ही थे। दोनों के बीच कैटरीना की बर्थडे पार्टी के दौरान झगड़ा हो गया था और उसके बाद सालों तक दोनों के बीच बातचीत नहीं हुई थी। दोनों सुपरस्टार्स की सुलह बाबा सिद्दीकी ने अपनी इफ्तार पार्टी में कराई थी। सलमान खान जब भी किसी मामले में अदालत में मौजूद रहना पड़ा, तब बाबा ज्यादातर मौकों पर उनके साथ रहते थे।
मुम्बई कांग्रेस का अल्पसंख्यक चेहरा थे कभी : बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी वर्ष 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक रहे। उन्होंने कांग्रेस-राकांपा सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए के लिए राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। वह दो बार निगम पार्षद रहे। शुरुआती दिनों में छात्र आंदोलन में थे। 1980 में उन्हें बांद्रा यूथ कांग्रेस का महासचिव बनाया गया। चार साल बाद वह अध्यक्ष बनाए गए। वह 1988 में मुम्बई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने। बाबा सद्दिीकी ने इसी साल 8 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा देकर 12 फरवरी को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।
पटना में हुआ था जन्म : बाबा जियाउद्दीन सद्दिीकी का जन्म बिहार के पटना में अब्दुल रहीम सद्दिीकी और रजिया सद्दिीकी के घर हुआ था। बाबा की शादी शहजीन से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। एक बेटी डॉ. अर्शिया सद्दिीकी और बेटा जीशान सद्दिीकी। बाबा सद्दिीकी का बेटा जीशान भी विधायक है।