Homeअपना देशएनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीक की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई | पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के दो आरोपियों को हिरासत में लिया है | तीसरा शूटर फ़रार है |

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गोली लगने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता सिद्दीकी (66) को लीलावती अस्पताल ले जाता गया, जहां उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में तीन बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था। मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी को कई बॉलीवुड सितारों के करीबी के रूप में भी जाना जाता था।


उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार ने ‘एक्स’ पर एक शोक संदेश में, इस हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया। पवार ने कहा, ‘‘मैंने एक अच्छा दोस्त और सहयोगी खो दिया है।” पवार ने कहा, ‘‘हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लड़ाई लड़ी और धर्मनिरपेक्षता की वकालत की।” उन्होंने कहा कि हमले की गहन जांच की जाएगी। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने उन्हें जानकारी दी है कि दो शूटर को हिरासत में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घटना के कुछ देर बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे। फडणवीस के पास गृह विभाग का भी प्रभार है। सिद्दीकी इसी साल राकांपा में शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular