लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में इसी महीने से शुरू किया जाने वाला ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम’ (शून्य गरीबी अभियान) बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब-वंचित को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सरकार ने ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम’ की योजना बनाई है जिसका मतलब है कि कोई गरीब-वंचित न रहे, बल्कि वह सुविधायुक्त जीवन जिये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर अंबेडकर महासभा की तरफ से सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया। आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम’ के पहले चरण में 14-15 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा। हर ग्राम पंचायत में, विभिन्न सुविधाओं से वंचित 20-25 परिवार जरूर होंगे और डबल इंजन सरकार उन्हें वह सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। यह योजना बाबा साहेब के नाम पर होगी, क्योंकि देश में शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से समुन्नत करने का दर्शन उन्होंने ही दिया था। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जो ‘जीरो पॉवर्टी’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब का एक ही संकल्प था कि कोटि-कोटि वंचितों-दलितों को उनका अधिकार दिलाना है और देश के साथ साथ नागरिकों की आजादी के लिए भी कार्य करना है। 1946 में संविधान सभा का गठन हुआ और पहली संगठित सरकार के न्याय मंत्री और संविधान समिति के ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बाबा साहेब को कार्य करने का अवसर मिला। जो लोग भारत की एकता के पक्षधऱ नहीं थे, वह मानते थे कि भारत स्वतंत्र तो हो रहा है पर एकजुट नहीं रह पाएगा। लेकिन बाबा साहेब के बनाए संविधान के चलते उनकी मंशा धरी की धरी रह गई। उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम तक 140 करोड़ लोग एकता के सूत्र में बंधे हैं। संविधान के कारण भारत ने सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में आज तक अपनी धाक जमा रखी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब के सपने को साकार करने का प्रयास पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और उसे नई गति प्रधानमंत्री मोदी ने दी ताकि शैक्षणिक, आर्थिक, और हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी बाबा साहेब के मूल्यों के प्रति जागरूक हों। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अंबेडकर की जयंती पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वह सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे।’