नई दिल्ली : नवरात्रि के पावन अवसर पर इस बार जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी दरबार का गौरी स्वरुप में भव्य पुष्प शृंगार किया गया है। इससे दरबार की शोभा बढ़ गई है। पूरा भवन रंग-बिरंगे फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि मातारानी का आशीर्वाद दरबार पर बरस रहा हो। भक्तगण ऐसी अलौकिक सौंदर्य देखकर भाव विभोर हो रहे हैं।
दरसअल, माता वैष्णो देवी को गौरी स्वरूप के रूप में भी जाना जाता है। गौरी स्वरूप माता पार्वती का एक रूप है। माना जाता है कि उन्होंने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए घोर तपस्या की थी, इसलिए उन्हें महागौरी भी कहा जाता है।
माता के दरबार को फूलों से सजाने वाले डा. संचित शर्मा दिल्ली के निवासी हैं। वह एमिल फार्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेशक भी हैं। डॉ. शर्मा कहते हैं कि पिछले कई वर्षों से वह श्रद्धाभाव से यह कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ दरबार की दिव्यता बढ़ जाती है बल्कि वहां आने श्रद्धालुओं को फूलों की महक माता के एक नये स्वरूप का अहसास भी कराती है। दरअसल, फूलों के अद्भुत संयोजन और रोशनी की मनमोहक झलक ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। दूर-दूर से आए श्रद्धालु इस अनुपम दृश्य को देखकर श्रद्धा और भक्ति में डूब रहे हैं।